नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली गिरकर 62 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को बताया कि मुख्य रूप से आय में गिरावट और उच्च लागत से कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 62.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री भी 6.41 प्रतिशत घटकर 1,201.14 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,283.44 करोड़ रुपये थी।
इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 6.81 प्रतिशत गिरकर 1,159.22 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,243.94 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.