नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) बजाज ऑटो का 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 1,385 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,020 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बजाज ऑटो ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 13,247 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,838 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर, कंपनी ने 2,005 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 1,836 करोड़ रुपये के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक है।
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 13,127 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान तिमाही में 10,777 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसने दूसरी तिमाही में वाहनों की 12,21,504 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 10,53,953 इकाई के आंकड़े से 16 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बजाज ब्राजील की इक्विटी शेयर पूंजी में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दे दी है।
बोर्ड ने चरणबद्ध तरीके से एक करोड़ डॉलर तक के निवेश को मंजूरी दी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.