scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रही

बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रही

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 इकाई रह गई।

बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,39,615 इकाइयां बेची थीं।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,42,917 इकाई रही, जो अक्टूबर 2021 में 2,18,565 इकाई थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत घटकर 1,52,321 इकाई रहा।

बीएएल ने कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,06,131 इकाई रही।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments