scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 1,936 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 1,936 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत बढकर 1,936 करोड़ रुपये रहा।

पुणे स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चौथी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय 29 प्रतिशत बढ़कर 11,485 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,905 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 7,479 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 5,628 करोड़ रुपये था।

परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 44,685 करोड़ रुपये हो गयी। जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 36,428 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments