scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13.84 प्रतिशत बढ़कर 2,210.44 करोड़ रुपये

बजाज ऑटो का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13.84 प्रतिशत बढ़कर 2,210.44 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.84 प्रतिशत बढ़कर 2,210.44 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज ऑटो लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी यह जानकारी दी। कंपनी को मजबूत निर्यात, प्रीमियम मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहनों तथा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में वृद्धि का लाभ मिला।

वाहन विनिर्माता कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,941.79 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 13,133.35 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11,932.07 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 9,703.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,681.68 करोड़ रुपये हो गया।

अप्रैल-जून तिमाही में विभिन्न श्रेणियों में कंपनी की वाहनों की कुल बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 11,11,237 इकाई रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,02,056 इकाई थी। घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,34,808 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,90,621 इकाई थी।

दूसरी ओर, निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 4,76,429 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,11,435 इकाई था।

कंपनी ने कहा कि प्रीमियम मोटरसाइकिल केटीएम और ट्रायम्फ की घरेलू बाजार में बिक्री 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 25,000 से अधिक इकाई रही।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments