scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशअर्थजगतबजाज ऑटो की अगस्त में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 इकाई

बजाज ऑटो की अगस्त में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 इकाई

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित थोक बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 4,17,616 इकाई हो गई।

पुणे स्थित कंपनी ने अगस्त 2024 में 3,97,804 वाहन बेचे थे।

बजाज ऑटो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में सालाना आधार पर 2,53,827 इकाइयों की तुलना में आठ प्रतिशत घटकर 2,32,398 इकाई हो गई।

कुल निर्यात सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 1,85,218 वाहन हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 1,43,977 वाहन रहा था।

निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 3,35,178 इकाइयों की तुलना में दो प्रतिशत बढ़कर 3,41,887 इकाई हो गई। घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त 2025 में 12 प्रतिशत घटकर 1,84,109 इकाई रह गई जो अगस्त 2024 में 2,08,621 इकाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments