scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशअर्थजगतअजीम प्रेमजी, रंजन पई की इकाइयों ने अकासा एयर में निवेश किया

अजीम प्रेमजी, रंजन पई की इकाइयों ने अकासा एयर में निवेश किया

Text Size:

(फाइल तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) उद्योगपति अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई और मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने देश की सबसे नई विमानन सेवा अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अज्ञात राशि का निवेश किया है।

एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि प्रवर्तक झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा में और अधिक कोष डालने का वादा किया है।

बयान में कहा गया है, ‘भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर में नई पूंजी डालने के लिए प्रमुख निवेशकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।’

विप्रो के संस्थापक प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पई के निवेश कार्यालय क्लेपॉन्ड कैपिटल और एक प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म 360 वन एसेट द्वारा प्रबंधित कोष सहित भारत के बेहतरीन निवेशकों के एक समूह ने अकासा एयर के साथ निवेश समझौते किए हैं।

हालांकि एयरलाइन ने इन निवेश समझौतों का कोई ब्योरा नहीं दिया है।

एयरलाइन ने कहा कि स्वतंत्र रूप से झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा एयर में अतिरिक्त पूंजी निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। सभी समझौते नियामकीय अनुमोदन के अधीन हैं।

झुनझुनवाला परिवार और अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे के पास एयरलाइन में बहुलांश हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला परिवार के पास 45.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि दुबे के पास 16.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नए शेयरधारकों के आने के बाद अकासा एयर में मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी कम हो जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments