scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतअजरबैजान ने पाकिस्तान में दो अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए

अजरबैजान ने पाकिस्तान में दो अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच जुलाई (भाषा) पाकिस्तान और अजरबैजान ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में दो अरब डॉलर के निवेश के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के बीच अज़रबैजान द्वारा आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक के बाद हस्ताक्षर किए गए।

दस्तावेज़ पर अज़रबैजान के खानकेंडी में उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशाक डार और अज़रबैजान के अर्थव्यवस्था मंत्री मिकायिल जब्बारोव ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान अलीयेव और शरीफ भी मौजूद रहे।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार संबंधों को ऐतिहासिक स्तर पर ले जाने के लिए अज़री राष्ट्रपति की पाकिस्तान यात्रा के दौरान विस्तृत समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

अलीयेव की यात्रा की तारीखें अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह इस साल होगी।

पाकिस्तान और अजरबैजान के बीच संबंधों में सुधार हुआ है और हाल ही में भारत के साथ हुए संघर्ष में भी पाकिस्तान ने उसका साथ दिया है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच पहले से ही रक्षा सहयोग मज़बूत है और अब वे आर्थिक सहयोग के ज़रिए इसे और मज़बूत करना चाहते हैं।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments