scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन पर सरकार, आरबीआई के दिशानिर्देशों का इंतजार: पीएनबी

रूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन पर सरकार, आरबीआई के दिशानिर्देशों का इंतजार: पीएनबी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा कि उसे रूसी संस्थाओं के साथ स्विफ्ट लेनदेन के संबंध में वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों का इंतजार है।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देजनर अमेरिका, कनाडा और कुछ यूरोपीय देशों सहित कई देशों ने कुछ रूसी बैंकों को स्विफ्ट का उपयोग करने से रोक दिया है। स्विफ्ट प्रणाली का उपयोग वैश्विक बैंकिंग लेनदेन के लिए किया जाता है।

पीएनबी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘…हमें रूस के संबंध में स्विफ्ट लेनदेन के लिए आरबीआई या वित्त मंत्रालय से कोई सलाह नहीं मिली है। इस संबंध में कोई कार्रवाई आरबीआई / वित्त मंत्रालय से दिशानिर्देश मिलने के बाद की जाएगी।’

इस बीच सूत्रों ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक ने रूसी संस्थाओं के साथ लेनदेन का निपटान बंद कर दिया है।

समझा जाता है कि एसबीआई ने एक परिपत्र जारी किया है, क्योंकि उसे डर है कि ऐसी संस्थाओं के साथ लेनदेन से उस पर भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments