scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतविमानन मंत्री ने तेज हवा में फंसे इंडिगो विमान के चालक दल की सराहना की

विमानन मंत्री ने तेज हवा में फंसे इंडिगो विमान के चालक दल की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि नियामक डीजीसीए इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के तेज हवा में फंसने की घटना की पूरी तरह जांच करेगा।

उन्होंने मुश्किल हालात से निपटने के लिए इस उड़ान के चालक दल की सराहना भी की।

इंडिगो के ए321 नियो विमान को बुधवार शाम को दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के दौरान पठानकोट के पास ओलावृष्टि और बेहद तेज हवाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि विमान को सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित उतार लिया गया था।

नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं इस विमान के पायलटों और चालक दल के अन्य सदस्यों की सराहना करना चाहूंगा। उन्होंने मौसम को देखते हुए जिस तरह से (स्थिति को) संभाला है, उसमें बहुत संयम बरता है। हम आभारी हैं कि सभी सुरक्षित हैं।’

उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस घटना की गहन जांच करेगा।

डीजीसीए ने कहा कि चालक दल ने उड़ान मार्ग पर खराब मौसम के कारण मार्ग बदलने की मंजूरी मांगी थी लेकिन लाहौर के हवाई क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं दी गई।

इसके साथ ही नायडू ने कहा कि मंत्रालय इंडिगो और सुरक्षा एजेंसियों से टर्किश एयरलाइन से किराये पर लिए गए विमानों के इस्तेमाल पर जानकारी मांग रहा है।

इंडिगो वर्तमान में पट्टे पर लिए गए बोइंग-777 विमानों से इस्तांबुल के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है और उसकी टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर साझेदारी भी है। मंत्रालय आगे की रणनीति पर मिली जानकारी के आधार पर फैसला करेगा।

हाल में आतंक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किये की विमानन सुरक्षा कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी भारत ने रद्द कर दी है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments