scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएवेन्यू सुपरमार्ट्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर- दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध 18.28 प्रतिशत बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के शुद्ध लाभ में यह वृद्धि कंपनी उसकी आमदनी के कारण हुई।

डीएमर्ट ब्रांड के तहत सुपरमार्केट श्रृंखला संचालित करने वाली कंपनी एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 723.54 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 18,100.88 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,972.55 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधन तिमाही में कुल व्यय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,001.64 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक होकर 16,942.62 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अंशुल असावा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति एक अप्रैल, 2026 से तीन साल के लिए होगी, जिसमें शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक है।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments