scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ बंद

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का शेयर 11 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) डीमार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकल परिचालन राजस्व 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये होने की जानकारी देने के एक दिन बाद उसके शेयर में तेजी आई।

बीएसई पर शेयर 11.21 प्रतिशत चढ़कर 4,023.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,165 रुपये पर पहुंच गया था।

एनएसई पर यह 11 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,011.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15.36 प्रतिशत चढ़कर 4,165.90 रुपये पर पहुंच गया था।

राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित डीमार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बुनियादी घरेलू तथा व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments