नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) अवाडा एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल 1,000 मेगावॉट की क्षमता स्थापित की है। यह भारत में सक्रिय सभी स्वतंत्र नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों में सर्वाधिक है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘अवाडा एनर्जी ने अब तक 2200 मेगावॉट क्षमता वाली सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं। हमारी क्षमता देश के नौ राज्यों में फैली परियोजनाओं से हासिल हुई है।’
उसने कहा कि वर्ष 2021 में 1,000 मेगावॉट क्षमता की सौर बिजली परियोजना स्थापित की जो भारत में सभी स्वतंत्र नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों में सबसे अधिक है। यह उपलब्धि कोविड-19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के बीच हासिल की गई।
अवाडा एनर्जी ने वर्ष 2022 में अपनी स्थापित क्षमता को बढ़ाकर 5,000 मेगावॉट करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा वर्ष 2025 तक इसे बढ़ाकर 11,000 मेगावॉट करने का भी लक्ष्य रखा है।
कंपनी समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘पिछले साल हमने तमाम चुनौतियों के बीच वृद्धि दर्ज की। अनुभव एवं प्रतिबद्धता के साथ हमें भरोसा है कि हम तीव्र गति से आगे बढ़ना जारी रखेंगे।’
भाषा
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.