नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) कौशल और विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वाहन उद्योग अगले पांच से छह साल के दौरान देश में कम से कम एक करोड़ नौकरियों का सृजन करेगा।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मोटर वाहन कौशल विकास परिषद के बीच समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने यह बात कही।
समझौते के तहत टोयोटा की 2024 तक 18,000 लोगों को मोटर वाहन कौशल प्रदान करने की योजना है।
इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि क्षेत्र के अनुसंधान और विकास का 40 प्रतिशत काम भारत में हो रहा है। वाहन उद्योग में इलेक्ट्रॉनिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के साथ भारत इस क्षेत्र के लिए प्रमुख केंद्र बन सकता है।
चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘भारतीय वाहन क्षेत्र अगले पांच से छह साल में बड़े अवसर उपलब्ध कराएगा। उम्मीद है कि हम अगले पांच-छह साल में युवाओं के लिए कम से कम एक करोड़ रोजगार पैदा करेंगे। यह हमारी विनिर्माण अर्थव्यवस्था का बहुत तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.