scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतवाहन कलपुर्जा उद्योग पहली छमाही में 34.8 प्रतिशत बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये पर

वाहन कलपुर्जा उद्योग पहली छमाही में 34.8 प्रतिशत बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) भारत का वाहन कलपुर्जा उद्योग वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 34.8 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संघ ने कहा कि खासतौर से यात्री वाहनों के खंड से अच्छी मागं रही।

एक्मा ने कहा कि इस दौरान कलपुर्जों का निर्यात 8.6 प्रतिशत बढ़कर 10.1 अरब डॉलर (79.03 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया, जबकि आयात 17.2 प्रतिशत बढ़कर 10.1 अरब डॉलर था।

एक्मा के अध्यक्ष संजय कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों में शानदार वृद्धि देखी है… त्योहारी सत्र दोपहिया वाहनों के लिए काफी सकारात्मक रहा है और हमें उम्मीद है कि इस खंड में वृद्धि एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी।’’

उन्होंने आगे कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी, कच्चे माल की लागत और कंटेनरों की अनुपलब्धता जैसी आपूर्ति पक्ष की बाधाओं में सुधार से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अच्छी वृद्धि हुई।

संघ के महानिदेशक विन्नी मेहता ने कहा, ‘‘पहली छमाही में ओईएम को आपूर्ति के लिए हमारी कमाई का 47 प्रतिशत हिस्सा यात्री वाहनों से आया, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 38 प्रतिशत था।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments