नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन टेहन दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता के लिए भारत आ रहे हैं। ऑस्टेलिया की ओर से बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
अपनी भारत यात्रा के दौरान टेहन अपने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत-ऑस्ट्रेलिया वृहद आर्थिक सहयोग करार (सीईसीए) के लिए जारी वार्ताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी।
बयान में कहा गया है कि मुक्त व्यापार करार पर वार्ता और ऑस्ट्रेलिया को छात्रों तथा पर्यटकों के लिए एक बेहतर गंतव्य के रूप में पेश करने के लिए व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डैन टेहन आज भारत यात्रा पर जा रहे हैं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.