scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअरबिंदो की इकाइयों ने विनिर्माण मुद्दों के चलते अमेरिकी बाजार से उत्पादों को वापस लिया

अरबिंदो की इकाइयों ने विनिर्माण मुद्दों के चलते अमेरिकी बाजार से उत्पादों को वापस लिया

Text Size:

दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) अरबिंदो फार्मा की इकाइयां विनिर्माण खामियों के चलते अमेरिकी बाजार से विभिन्न उत्पादों को वापस ले रही हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासक (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार न्यू जर्सी स्थित अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक क्विनाप्रिल और हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड टैबलेट की 9,504 बोतलें वापस ले रही है। इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है।

यूएसएफडीए ने एक अलग बयान में कहा कि अरबिंदो फार्मा की इकाई ऑरोमेडिक्स फार्मा एलएलसी अमेरिकी बाजार से फोंडापारिनक्स सोडियम इंजेक्शन की 11,520 इकाइयों को वापस मंगा रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments