scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअरविंदो, सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस मंगाए

अरविंदो, सन फार्मा ने अमेरिकी बाजार से अपने उत्पाद वापस मंगाए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) देश की प्रमुख दवा कंपनियों अरविंदो फार्मा तथा सन फार्मास्युटिकल्स ने अमेरिकी बाजार से अपने विभिन्न उत्पाद वापस लेने की घोषणा की है। विनिर्माण के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने की वजह से इन कंपनियों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) की ताजा प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, अरविंदो फार्मा की अमेरिकी इकाई मॉक्सिफ्लोक्सासिन ऑप्थैलमिक सॉल्यूशन की 1,15,776 बोतलों को बाजार से वापस ले रही है। इसका इस्तेमाल जीवाणु संक्रमण के उपचार में एंटीबायोटिक के रूप में होता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सन फार्मा की अमेरिकी इकाई क्लोरथैलिडन टैबलेट की 59,232 बोतलें बाजार से वापस ले रही है। इस दवा का इस्तेमाल शरीर में अतिरिक्त तरलता स्तर को कम करने के लिए किया जाता है।

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, 2019 में अमेरिका में जेनेरिक दवा का बाजार 115.2 अरब डॉलर था।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments