नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) अरविंदो फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22.3 प्रतिशत घटकर 604.29 करोड़ रुपये रह गया।
हैदराबाद की इस दवा कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 777.3 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय भी एक प्रतिशत घटकर 6,064.8 करोड़ रुपये से 6,002.2 करोड़ रुपये पर आ गई।
अरविंदो फार्मा के वाइस-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा कि कंपनी का तिमाही प्रदर्शन ऊंची उत्पादन और ढुलाई लागत से प्रभावित हुआ है।
भाषा अजय
अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.