scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऑडिट निकाय कंपनियों को धन जुटाने में मदद के लिए निवेशकों के बीच भरोसा पैदा कर सकते हैं: एनएफआरए

ऑडिट निकाय कंपनियों को धन जुटाने में मदद के लिए निवेशकों के बीच भरोसा पैदा कर सकते हैं: एनएफआरए

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) लेखांकन और लेखा परीक्षा निकाय कंपनियों को धन जुटाने में मदद के लिए निवेशकों के बीच भरोसा पैदा कर सकते हैं।

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के चेयरमैन अजय भूषण पांडेय ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि निवेशकों और कंपनियों के बीच विश्वास बनाने में लेखांकन और लेखा परीक्षा फर्मों की प्रमुख भूमिका है।

पांडेय ने कहा कि भले ही एनएफआरए सिर्फ तीन साल पुराना संस्थान है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) और पब्लिक कंपनी अकाउंटिंग ओवरसाइट बोर्ड (पीसीएओबी) जैसे वैश्विक निकाय हैं, जो इस काम को थोड़ा आसान बनाते हैं।

उन्होंने फिक्की द्वारा आयोजित 19वें वार्षिक पूंजी बाजार सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि ये संस्थान वास्तव में कंपनियों और निवेशकों के बीच अत्यधिक भरोसा पैदा करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार यह भरोसा कायम होने पर इसका फायदा पूंजी बाजार को मिलेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments