नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई अन्य बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि उनके एटीएम पूरी तरह से चालू हैं, उनमें पर्याप्त नकदी है और डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
सोशल मीडिया पर आई उन खबरों की पृष्ठभूमि में यह बयान जारी किया गया जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच आने वाले दिन में एटीएम बंद हो सकते हैं।
बैंकों ने यह भी कहा कि उनकी सभी डिजिटल सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं और जनता के लिए उपलब्ध हैं।”
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सत्यापित न की गई सूचना पर भरोसा न करने की सलाह भी दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी इसी तरह के संदेश जारी किए।
चेन्नई में मुख्यालय वाले इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को एटीएम सेवाओं का उपयोग सामान्य रूप से जारी रखने तथा अपडेट के लिए केवल सत्यापित संचार चैनलों पर ही भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”
बैंक ने कहा,“इंडियन ओवरसीज बैंक जनता को आश्वस्त करता है कि हमारे सभी एटीएम पूरी तरह से चालू हैं। एटीएम बंद होने की अफवाह झूठी और निराधार है।”
किसी भी अन्य जानकारी के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों से 1800 425 4445 और 1800 890 4445 पर ग्राहक सेवा से संपर्क करने की अपील की है।
पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी सभी डिजिटल सेवाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं, जिससे आपको घर बैठे सहज बैंकिंग अनुभव सुनिश्चित हो रहा है।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.