scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएथर एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

एथर एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 178 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 183 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

एथर एनर्जी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 673 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 368 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2025-26 पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 851 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 551 करोड़ रुपये था।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments