scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएथर एनर्जी का शेयर दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

एथर एनर्जी का शेयर दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी एथर एनर्जी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 321 रुपये से दो प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर ने 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.05 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 3.70 प्रतिशत चढ़कर 332.90 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर यह 2.18 प्रतिशत चढ़कर 328 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,110.53 करोड़ रुपये रहा।

एथर एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 1.43 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 2,981 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 304-321 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

एथर एनर्जी लिमिटेड ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments