नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 1.43 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 5,33,63,160 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7,65,33,972 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.78 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 1.70 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 66 प्रतिशत अभिदान मिला।
एथर एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा था कि उसने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 1,340 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.