नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) नीति आयोग के इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने बृहस्पतिवार को किडएक्स वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
एआईएम ने अपने प्रमुख कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए किडएक्स के मौजूदा प्रौद्योगिकी मंच का लाभ उठाने के उद्देश्य से यह साझेदारी की है।
इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार ये कार्यक्रम देशभर में एआईएम के नेटवर्क पर एक करोड़ स्कूली बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे।
बयान में कहा गया कि अटल टिंकरिंग लैब्स के स्कूलों के नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक विद्यार्थी के लिए ये कार्यक्रम डिजिटल और सुविधाजनक तरीके से बिना किसी शुल्क के मुहैया कराये जायेंगे।
इस समझौते के रूप में दो साल की समयसीमा के दौरान एआईएम और किडएक्स कम से कम 10 लाख से अधिक युवा शिक्षार्थियों तक पहुंचेंगे और उन्हें नवाचार और उद्यमिता पर एआईएम के कार्यक्रमों का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
भाषा जतिन अजय
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.