नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) अम्बर एंटरप्राइजेज की इकाई एटी रेलवे ने दक्षिण कोरिया की रेल उपकरण विनिर्माता यूजिन मशीनरी लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम शुरू किया है।
अम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसके पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी सिडवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज की इकाई एटी रेलवे इस संयुक्त उद्यम के तहत भारतीय ट्रेनों के लिए कई तरह के उत्पादों का निर्माण और विकास करेगी।
यह उद्यम देश की तेज रफ्तार वाली रेलगाड़ियों एवं मेट्रो ट्रेनों, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस), वंदे भारत ट्रेनों और ढुलाई वैगनों के ड्राइविंग गियर, कप्लर एवं पैंटोग्राफ तथा अन्य रेलवे उत्पादों को तैयार करेगा।
बयान के मुताबिक, इस संयुक्त उद्यम में एटी रेलवे की बहुलांश हिस्सेदारी होगी।
अम्बर एंटरप्राइजेज के प्रवक्ता ने कहा, “हम इस संयुक्त उद्यम के जरिये यूजिन के साथ जुड़कर रोमांचित हैं। यह रणनीतिक साझेदारी आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान देने के हमारे दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाती है।”
दक्षिण कोरिया की यूजिन मशीनरी लिमिटेड रेल उप-प्रणालियों के विनिर्माण के लिए विश्व स्तरीय तकनीक और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।
भाषा अनुराग प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.