चेन्नई, छह सितंबर (भाषा) वैश्विक जैव-फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने भारत में 176 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
इसके तहत कंपनी चेन्नई स्थित अपने वैश्विक नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र का विस्तार करेगी तथा स्वास्थ्य सेवा में प्रौद्योगिकी और नवाचार प्रयासों को आगे बढ़ाएगी।
एस्ट्राजेनेका ने यह प्रतिबद्धता राज्य सरकार के ‘तमिलनाडु राइजिंग लंदन’ अभियान के दौरान व्यक्त की।
बेंगलुरू में एक अत्याधुनिक वैश्विक केंद्र की स्थापना के लिए जून में 166 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा के बाद यह एस्ट्राजेनेका द्वारा किया गया तीसरा निवेश है। एस्ट्राजेनेका ने जुलाई 2024 में चेन्नई में वैश्विक नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र के विस्तार के लिए 250 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.