scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रेरणा हॉस्पिटल में शेष 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एस्टर डीएम हेल्थकेयर

प्रेरणा हॉस्पिटल में शेष 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी एस्टर डीएम हेल्थकेयर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में शेष 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की बुधवार को घोषणा की।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में पहले से 87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 254 बिस्तर वाले ‘एस्टर आधार हॉस्पिटल’ का स्वामित्व है।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ यह लेन-देन दो चरणों में पूरा किया जाएगा और अधिग्रहण 31 दिसंबर 2025 तक पूरा हो सकता है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक एवं चेयरमैन आजाद मूपेन ने कहा, ‘‘ यह संपूर्ण अधिग्रहण पश्चिमी भारत में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के हमारे रणनीतिक लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। विस्तार से हमारा ग्राहक आधार बढ़ेगा और सभी हितधारकों का भी फायदा होगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments