scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने सितंबर तिमाही में एनएफओ से जुटाये 17,805 करोड़ रुपये

संपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने सितंबर तिमाही में एनएफओ से जुटाये 17,805 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 67 नई कोष पेशकश (एनएफओ) के जरिये कुल 17,805 करोड़ रुपये जुटाए।

महंगे या बड़े मूल्यांकन और इक्विटी बाजारों में उच्च अस्थिरता के कारण एनएफओ के माध्यम से निवेश में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत की कमी आई है।

मॉर्निंगस्टार इंडिया द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, तिमाही आधार पर एनएफओ प्रदर्शन में सुधार आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केवल चार एनएफओ देखे गए और इसके जरिये कुल 3,307 करोड़ रुपये जुटाए गए।

नई योजनाएं शुरू करने पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बाजार (सेबी) की पाबंदियों के चलते पहली तिमाही में एनएफओ क्षेत्र में सुस्ती आई थी।

आम तौर पर एनएफओ कई कारणों से बाजार में आते हैं और वे विशेष रणनीतियों का उपयोग करके विभिन्न बाजार परिदृश्यों तक पहुंच बनाना चाहते हैं।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के मुताबिक, 2022-23 की दूसरी तिमाही में 67 एनएफओ लाये गए और संपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने इसके जरिये कुल मिलाकर 17,805 करोड़ रुपये जुटाए।

वहीं, बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 43 एनएफओ जारी किए गए और इसके जरिये 49,283 करोड़ रुपये जुटाए गए।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments