scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतअसम ने अबतक की सबसे अधिक सात लाख टन धान की खरीद की: हिमंत

असम ने अबतक की सबसे अधिक सात लाख टन धान की खरीद की: हिमंत

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

गुवाहाटी, एक जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य ने अबतक की सबसे अधिक करीब सात लाख टन धान की खरीद की है, जो पिछले सत्र की तुलना में दोगुना से ज्यादा है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमें 6.97 लाख टन की रिकॉर्ड धान खरीद के साथ खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2024-25 के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ये अबतक की सर्वाधिक धान खरीद है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य ने खरीफ विपणन सत्र 2023-24 के दौरान सिर्फ 3.14 लाख टन धान की खरीद की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2022-23 में धान की खरीद 5.92 लाख टन हुई थी।

शर्मा ने कहा, ‘‘यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हमारे किसान बाजारों से जुड़े रहें और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले जिसके वे हकदार हैं।’’

मुख्यमंत्री ने पिछले महीने कहा था कि राज्य ने खरीफ विपणन सत्र 2024-25 में 5,85,500 टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है।

शर्मा ने सोशल मीडिया पर अलग से दी जानकारी में बताया कि असम के कृषि उत्पाद अपनी उच्च गुणवत्ता और पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण वैश्विक बाजार की मांग को पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हाल ही में, माजुली के किसानों ने पश्चिम एशिया और यूरोपीय संघ के बाजारों तक अपनी पहुंच का विस्तार किया है। उन्होंने वहां लाल चावल का निर्यात किया है जिससे उन्हें अधिक लाभ हुआ है और ब्रांड असम की स्थापना हुई है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments