scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअसम ने चाय क्षेत्र के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए : मुख्यमंत्री

असम ने चाय क्षेत्र के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए : मुख्यमंत्री

Text Size:

कोलकाता, दो फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य ने चाय क्षेत्र के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं और उद्योग से आग्रह किया गया है कि वे वित्तीय लाभ प्राप्त करें।

भारतीय चाय संघ (आईटीए) की वार्षिक आम बैठक को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए, सरमा ने कहा कि वित्तीय सहायता को कार्यशील पूंजी पर ब्याज सहायता तथा पारंपरिक और विशेष चाय के उत्पादन के लिए सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आवेदनों की संख्या को देखते हुए ऐसे मदों के तहत वितरित की जाने वाली कुल राशि केवल 28.79 करोड़ रुपये होगी।

सरमा ने कहा, ‘‘मैं उद्योग से पूरी राशि का लाभ उठाने का आग्रह करता हूं। चलन के अनुसार, इसमें से केवल 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की संभावना है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि असम सरकार चाय पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रिजॉर्ट बनाने के लिए राज्य में 50 चाय बागानों को पूंजीगत सहायता उपलब्ध करायेगी।

इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के दायरे में लाया जाना चाहिए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments