गुवाहाटी, 16 मार्च (भाषा) असम सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 600.36 करोड़ रुपये का घाटे का बजट पेश किया। बजट में पुराने वाहनों पर ‘हरित कर’ लगाने का प्रस्ताव किया गया है। इससे लोगों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के इस्तेमाल से हतोत्साहित किया जा सकेगा।
असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार विभिन्न सेवाओं के लिए दरों में बढ़ोतरी करेगी। सरकार का शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस शुल्क बढ़ाने, वन उत्पादकों के लिए रॉयल्टी और राज्य में सभी वनों में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव है।
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी। नियोग ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य की कुल प्राप्तियां 2,83,914.78 करोड़ रुपये और खर्च 2,83,494.64 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि इस लिहाज से 420.14 करोड़ रुपये का अधिशेष बनता है। लेकिन शुरुआती घाटा 1,020.50 करोड़ रुपये है। इस तरह 2022-23 में 600.36 करोड़ रुपये के बजट घाटे का अनुमान है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.