गुवाहाटी, 19 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि राज्य अगले चार साल में अपनी बिजली मांग का 50 प्रतिशत सौर ऊर्जा से पूरा करने पर गौर कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य जल्दी ही कुल 215 मेगावॉट सौर बिजली पैदा करेगा। साथ ही अगले कुछ साल में क्षमता बढ़ाने की योजना है।
उदलगुड़ी जिले के लालपुर में 25 मेगावॉट सौर संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद सरमा ने कहा, ‘‘हमने 2026 तक राज्य की कुल बिजली मांग का 50 प्रतिशत सौर ऊर्जा से पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हम 1,000 मेगावॉट क्षमता की परियोजना के लिये नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन के साथ समझौता करेंगे। इतनी ही क्षमता की अन्य परियोजना की योजना है।’’
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में बिजली की मौजूदा मांग 2,200 मेगावॉट है। राज्य ऊर्जा जरूरतें विभन्न इकाइयों से बिजली खरीदकर पूरा करता है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.