scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएशियन पेंट्स का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 700.8 करोड़ रुपये

एशियन पेंट्स का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 700.8 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) एशियन पेंट्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि कमजोर मांग और बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 700.83 करोड़ रुपये रह गया।

एशियन पेंट्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल जनवरी-मार्च की अवधि में 1,275.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.25 प्रतिशत घटकर 8,358.91 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,730.76 करोड़ रुपये था।

मार्च तिमाही में एशियन पेंट्स का कुल खर्च सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 7,276.60 करोड़ रुपये रह गया।

अन्य स्रोतों से प्राप्त राजस्व सहित इसकी कुल आय, मार्च तिमाही में 5.14 प्रतिशत घटकर 8,458.76 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों से चली आ रही कमजोर मांग की स्थिति वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भी पेंट उद्योग को प्रभावित करती रही।

सिंगले ने कहा, ‘‘जबकि समग्र वृहद आर्थिक माहौल अनिश्चित बना हुआ है, हम मांग की स्थिति में सुधार के बारे में आशावादी हैं और विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड की ताकत का लाभ उठाने और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए लगन से काम करना जारी रखेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments