scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएशियाई अमेरिकी होटल मालिकों के संघ ने कहा, अमेरिकी सपनों का प्रतीक है आहोआ

एशियाई अमेरिकी होटल मालिकों के संघ ने कहा, अमेरिकी सपनों का प्रतीक है आहोआ

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, छह अप्रैल (भाषा) भारतीय अमेरिकियों के प्रभुत्व वाले एशियाई अमेरिकी होटल मालिक संघ (आहोआ) के चेयरमैन मिराज एस पटेल ने कहा कि उनका संगठन अमेरिकी सपनों का प्रतीक है।

आहोआ, अमेरिका में होटल और मोटल मालिकों का सबसे बड़ा निकाय है और यह 36,000 से अधिक संपत्तियों का प्रतिनिधित्व करता है तथा 11 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है।

पटेल (26) आहोवा के अब तक के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं। उन्होंने शुक्रवार को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आहोवा के वार्षिक सम्मेलन और व्यापार शो में चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला।

वेसाइड इन्वेस्टमेंट ग्रुप के अध्यक्ष पटेल ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया कि हमारी पिछली पीढ़ी ने हमारे लिए एक महान नींव तैयार की है और अब हमें उस नींव के ऊपर इमारत तैयार करनी है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में 60 प्रतिशत होटल आहोआ सदस्यों के स्वामित्व में हैं और टेक्सास राज्य में 89 प्रतिशत होटलों का स्वामित्व आहोआ सदस्यों के पास है।

आहोआ सदस्यों की कुल संपत्ति का मूल्य 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है और वे अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद में 1.5 प्रतिशत से अधिक का योगदान करते हैं।

आहोआ में भारतीय अमेरिकियों, विशेष रूप से गुजरात के पटेलों का वर्चस्व है।

पटेल ने कहा, ”अब हम नीति निर्माताओं और हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि उन्हें हमारी चिंताओं के बारे में बताया जा सके।”

उन्होंने कहा कि वे अगले एक साल के दौरान ब्रांड, लागत और विनियम जैसे मुद्दों पर खासतौर से ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि आहोआ के सदस्य भारत में अपना निवेश बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं।

पटेल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के वास्तुकार हैं… मैं वास्तव में भारत को विश्व पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूरे नेतृत्व की सराहना करता हूं। दूसरी पीढ़ी होने के नाते, हम अमेरिका में पले-बढ़े हैं, हालांकि यह कहते हुए हमेशा गर्व होता है कि मेरा परिवार भारत से है। अमेरिकी लोग समझते हैं कि भारत कहां जा रहा है और कहां पहुंचने वाला है।”

उन्होंने कहा कि भारत में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और यही वजह है कि आहोआ के कई सदस्य अब अपने ब्रांड साझेदारों के साथ भारत में भी विस्तार कर रहे हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments