scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये पर

अशोक लेलैंड का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह लाभ विशेष रूप से विदेशी बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण हुआ है।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 608.85 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 11,995.21 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,065.63 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 10,937.89 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,155.07 करोड़ रुपये था।

अशोक लेलैंड ने बताया कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में आय और लाभ के मामले में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘लाभप्रदता में हम जो निरंतर प्रगति कर रहे हैं, वह उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की वजह से है, साथ ही मजबूत ग्राहक जुड़ाव भी इसमें योगदान दे रहा है।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments