scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड को पहली तिमाही में 96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

अशोक लेलैंड को पहली तिमाही में 96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 96 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी को 324 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान दोगुना से अधिक होकर 8,470 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,088 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 14,384 इकाई पर पहुंच गई।

अशोक लेलैंड के कार्यकारी अध्यक्ष धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘उद्योग ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मजबूत वृद्धि देखी है और हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रवृत्ति आगे भी जारी रहेगी।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments