scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 33.44 प्रतिशत बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये

अशोक लेलैंड लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 33.44 प्रतिशत बढ़कर 1,246 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 33.44 प्रतिशत बढ़कर 1,245.92 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का 2024 की इसी तिमाही में मुनाफा 933.69 करोड़ रुपये रहा था।

अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 14,695.65 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,542.37 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय बढ़कर 13,097.25 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 12,037.16 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 23 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।

समूचे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,382.79 करोड़ रुपये और परिचालन आय 48,535.14 करोड़ रुपये रही।

अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, ‘‘… ये आंकड़े हमारे कारोबार के लचीलेपन और ग्राहकों का हम पर भरोसा’’ दर्शाते हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की नकदी स्थिति काफी मजबूत है, जिसने वर्ष का अंत 4,242 करोड़ रुपये के नकद अधिशेष के साथ किया।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments