scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड ने एवीटीआर श्रृंखला का विस्तार किया, भारतीय बाजार में दो ट्रैक्टर उतारे

अशोक लेलैंड ने एवीटीआर श्रृंखला का विस्तार किया, भारतीय बाजार में दो ट्रैक्टर उतारे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने घरेलू बाजार में दो ट्रैक्टर उतारे हैं।

वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता ने सोमवार को कहा कि उसने ट्रैक्टर खंड में एवीटीआर4220 को 41.5T जीसीडब्ल्यू और एवीटीआर 4420 को 43.5T जीसीडब्ल्यू के साथ पेश किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस पेशकश के साथ अशोक लेलैंड 41.5 टन सकल संयोजन भार (जीसीडब्ल्यू) और 43.5 टन जीसीडब्ल्यू के साथ दो-एक्सल विन्यास में ट्रैक्टर पेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

अशोक लेलैंड के प्रमुख-एमएचसीवी संजीव कुमार ने कहा, ‘‘कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए नए मॉडलों के साथ अपनी यात्रा जारी रखेगी।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments