scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड इस साल वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में मजबूत वापसी का प्रयास करते हुए मध्यवर्ती वाणिज्यिक वाहन (आईसीवी) क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने की योजना बना रही है।

अशोक लेलैंड ने एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी मॉड्यूलर एवीटीआर श्रेणी की बढ़ी हुई मांग का लाभ उठाने का प्रयास कर रही है।

चेन्नई की कंपनी 2022-23 में वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बाजार में अपनी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत के पार ले जाने का प्रयास करेगी। कंपनी ने कहा कि आर्थिक स्थिति में सुधार और आपूर्ति श्रृंखला में सुधार से कंपनी सीवी खंड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकेगी।

अशोक लेलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी आईसीवी श्रेणी में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीवी हमारा सबसे मजबूत क्षेत्र नहीं रहा है और इसमें हमारी बाजार हिस्सेदारी 20 से 21 प्रतिशत रही है। वही ट्रैक्टर श्रेणी में हमारी बाजार में हिस्सेदारी हमेशा 30 प्रतिशत से अधिक रही है।’’

हिंदुजा समूह ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में सीएनजी से चलने वाले मॉडल भी पेश किये हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments