scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी कैपिटल के साथ 900 करोड़ रुपये का निवेश मंच स्थापित करेगी अरविंद स्मार्टस्पेस

एचडीएफसी कैपिटल के साथ 900 करोड़ रुपये का निवेश मंच स्थापित करेगी अरविंद स्मार्टस्पेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) अरविंद स्मार्टस्पेस लिमिटेड (एएसएल) अपनी विस्तार योजनाओं के तहत एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स के साथ 900 करोड़ रुपये का एक निवेश मंच स्थापित करेगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि प्रमुख शहरों में आवास परियोजनाओं को विकसित करने के लिए यह मंच स्थापित किया जाएगा।

एएसएल के अनुसार, निदेशक मंडल ने एचडीएफसी कैपिटल के साथ एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड-3 (एचसीएआरई- 3) के निवेश प्रबंधक के रूप में 900 करोड़ रुपये के आवासीय विकास मंच के निर्माण को मंजूरी दी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एएसएल और एचसीएआरई- 3 से मंच के लिए प्रस्तावित निवेश क्रमशः 300 करोड़ रुपये और 600 करोड़ रुपये होगा।’’

इस निवेश का उपयोग अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) जैसे शहरों में आवासीय विकास के लिए नयी परियोजनाओं के अधिग्रहण को लेकर किया जाएगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments