scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतअरविंद श्रीवास्तव ने संभाला राजस्व सचिव का कार्यभार

अरविंद श्रीवास्तव ने संभाला राजस्व सचिव का कार्यभार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अरविंद श्रीवास्तव ने वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव का पदभार बृहस्पतिवार को संभाल लिया।

कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं।

इससे पहले, श्रीवास्तव ने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग में संयुक्त सचिव, एशियाई विकास बैंक में विकास अधिकारी, वित्त विभाग के सचिव (बेंगलुरु), शहरी विकास विभाग के सचिव (बेंगलुरु) और शहरी बुनियादी ढांचे विकास तथा वित्त निगम (कर्नाटक) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 18 अप्रैल 2025 को श्रीवास्तव को राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments