नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) प्रमुख कपड़ा निर्माता अरविंद लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 79.07 प्रतिशत बढ़कर 125.02 करोड़ रुपये हो गया। इसमें अपवादस्वरूप मिले लाभ से मदद मिली है।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 69.58 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी को परिचालन आय 2.93 प्रतिशत बढ़कर 2,169.81 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,107.97 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,072.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,002.31 करोड़ रुपये से 3.50 प्रतिशत अधिक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.