scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअरुणाचल ने विदेशी फलों की खेती के लिए किया समझौता

अरुणाचल ने विदेशी फलों की खेती के लिए किया समझौता

Text Size:

ईटानगर, पांच अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कीवी और ड्रूप जैसे विदेशी फलों की खेती के लिए चंडीगढ़ की एक कंपनी के साथ समझौता किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस समझौते पर अरुणाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड (एपीएएमबी), आईजी फ्रेश प्रोड्यूस प्राइवेट लिमिटेड और पश्चिम कामेंग जिले के नामशु गांव के किसानों के बीच बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए गए।

कंपनी ने पांच वर्षों में खेती, अनुसंधान और विकास और कटाई के बाद की गतिविधियों के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना बनाई है।

अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना 500 लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी और इस क्षेत्र से कीवी और अन्य फलों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात को बढ़ावा देगी। इस परियोजना के लिए लगभग 40 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है।

कृषि और बागवानी मंत्री तागे टाकी ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में पहली बार कृषि क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश मुख्यमंत्री पेमा खांडू के मार्गदर्शन और समर्थन से इस दिशा में अग्रदूत बन गया है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments