ईटानगर, 15 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री न्यातो दुकम ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए उसके वैश्विक व्यापार को मजबूत करने के लिए एक मंच है।
मंत्री ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में 44वें आईआईटीएफ में अरुणाचल प्रदेश राज्य दीर्घा का उद्घाटन किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार दुकम ने राज्य के उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करने के लिए एक मंच देने के लिए राज्य के व्यापार एवं वाणिज्य विभाग की सराहना की।
उन्होंने कहा, ”व्यापार एवं वाणिज्य विभाग उद्यमियों को निःशुल्क प्रदर्शनी स्थल देकर और राष्ट्रीय राजधानी में उनके रुकने की सुविधा प्रदान करके उनका समर्थन कर रहा है।” राज्य के व्यापार एवं वाणिज्य सचिव ताई काये ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश मंडप में 28 उद्यम और कंपनियां भाग ले रही हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
