scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया गुजरात में 1,66,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया गुजरात में 1,66,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Text Size:

अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस इंडिया) राज्य में छह अलग-अलग परियोजनाओं में 1,66,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी का सूरत के हजीरा में इस्पात संयंत्र है।

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। समझौते पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और खान) राजीव कुमार गुप्ता और कंपनी की तरफ से उसके भारत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिलीप ओमेन ने दस्तखत किये।

गांधीनगर में हुए इस समझौते के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

बयान के अनुसार, स्टील कंपनी हजीरा में निजी उपयोग वाले जेटी के विस्तार और आधुनिकीकरण को लेकर 4,200 करोड़ रुपये और हजीरा प्लांट की इस्पात उत्पादन क्षमता को मौजूदा 86 लाख सालाना से बढ़ाकर 1.8 करोड़ टन सालाना करने के लिये 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसके अलावा कंपनी सूरत में सुवाली में अपने संयंत्र का विस्तार करने के लिये 30,000 करोड़ रुपये और सूरत में किदियाबेट में सूरत स्टील सिटी और औद्योगिक संकुल विकसित करने को लेकर 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments