scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअप्रैल-दिसंबर में कोयला उत्पादन में इजाफा, 16% वृद्धि के साथ 60 करोड़ टन के पार

अप्रैल-दिसंबर में कोयला उत्पादन में इजाफा, 16% वृद्धि के साथ 60 करोड़ टन के पार

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का कोयला उत्पादन 52 करोड़ 23.4 लाख टन रहा था. कोयला मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: चालू वित्त वर्ष के पहले 9 माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान देश का कोयला उत्पादन 16.39 प्रतिशत बढ़कर 60 करोड़ 79.7 लाख टन पर पहुंच गया.

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश का कोयला उत्पादन 52 करोड़ 23.4 लाख टन रहा था.

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया द्वारा कोयले का उत्पादन अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 47 करोड़ 90.5 लाख टन था जो उसके उत्पादन में 15.82 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

कोयला खदानों से तेज निकासी सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय पीएम गति शक्ति के तहत सभी प्रमुख खानों के लिए रेल संपर्क बुनियादी ढांचा बनाने के लिए कदम उठा रहा है. इसके चलते अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कुल कोयला आपूर्ति 63 करोड़ 75.1 लाख टन की रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 59 करोड़ 42.2 लाख टन रही थी. यह उत्पादन में 7.28 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

केंद्र ने व्यावसायिक बिक्री के लिए 141 नए कोयला ब्लॉक खंडों को रखा है और विभिन्न कोयला कंपनियों के साथ नियमित रूप से संपर्क में है और उसके उत्पादन पर नज़र रख रहा है. घरेलू उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए किए गए चौतरफा प्रयासों के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें: क्या है RBI एक्ट की धारा 26(2)? नोटबंदी मामले में इसने सुप्रीम कोर्ट के जजों को कैसे बांटा


 

share & View comments