नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) चिकित्सा उपकरण कंपनी अप्रमेय इंजीनियरिंग ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिये भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।
बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आईपीओ के लिये जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ में 50 लाख नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी।
निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने के लिये किया जायेगा।
कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.