scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआरडीएआई के प्रमुख के पद पर देबाशीष पांडा की नियुक्ति

आईआरडीएआई के प्रमुख के पद पर देबाशीष पांडा की नियुक्ति

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय सेवा विभाग के पूर्व सचिव देवाशीष पांडा को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) का चेयरमैन नियुक्त किया।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने से तीन साल की अवधि के लिए बीमा नियामक के प्रमुख के रूप में पांडा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी पांडा दो साल के कार्यकाल के बाद जनवरी 2022 में वित्तीय सेवाओं के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

सुभाष चंद्र खुंटिया के पिछले साल मई में कार्यकाल पूरा करने के बाद से ही यह पद रिक्त चल रहा था। इस तरह लगभग नौ महीने बाद आईआरडीएआई प्रमुख की नियुक्ति हुई है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments