scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएपल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में राजस्व के मोर्चे पर अव्वल, संख्या के मामले में सैमसंग आगेः रिपोर्ट

एपल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में राजस्व के मोर्चे पर अव्वल, संख्या के मामले में सैमसंग आगेः रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आईफोन विनिर्माता एपल वर्ष 2023 में राजस्व के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंच गई, जबकि सैमसंग ने बिक्री के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। एक रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

बाजार शोध फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि बीते साल भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री 15.2 करोड़ इकाइयों के साथ कमोबेश स्थिर बनी रही। लेकिन सैमसंग और चीनी फोन विनिर्माता वीवो एवं ओप्पो अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल रहीं।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘‘रत पर एपल की नजर होने पर उसे एक करोड़ फोन की बिक्री का आंकड़ा पार करने में मदद मिली है। इस तरह एपल भारतीय बाजार में पहली बार राजस्व के नजरिये से पहले स्थान पर पहुंच गई। आईफोन के पुराने एवं नए मॉडलों के लिए मजबूत मांग से इसे बल मिला।’’

काउंटरपॉइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, ‘‘एपल के अपने खुदरा स्टोर खोलने और बड़े पैमाने पर जारी प्रोत्साहन पहल से इसकी भौतिक मौजूदगी बढ़ी है।’’

वहीं बिक्री की संख्या के मामले में सैमसंग पहले स्थान पर रही है। इसके बाद वीवो 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस दौरान चीन की कंपनी शाओमी पहले स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई। उसकी बाजार हिस्सेदारी 16.5 प्रतिशत रही जबकि वर्ष 2022 में यह 20.3 प्रतिशत थी।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘वृहद-आर्थिक गतिरोधों के चलते साल की पहली छमाही चुनौतीपूर्ण थी जिससे मांग में कमी और स्टॉक जमा होने की स्थिति भी रही। लेकिन दूसरी छमाही में 5जी के आने और उम्मीद से बेहतर त्योहारी मौसम ने हालात को सुधारने का काम किया।’’

शोध फर्म की वरिष्ठ शोध विश्लेषक शिल्पी जैन ने कहा कि वर्ष 2023 में कुल स्मार्टफोन बिक्री में 5जी फोन की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत पर पहुंच गई। एक साल पहले की तुलना में इसकी बिक्री 66 प्रतिशत बढ़ी है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments